कुल पेज दृश्य

26 सितंबर 2010

देश का 17 लाख करोड़ रुपया लूटा जाता है प्रतिवर्ष : राजीव दीक्षित

इनके रहते स्वतंत्रता व स्वराज्य बेमानी है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि देश का 72 लाख करोड़ रुपया स्विस बैंक में जमा है जहां 80 हजार खाते इस देश के नेताओं और अधिकारियों के हैं। इस धन को वापस लाना और राष्ट्र की सम्पत्ति घोषित करवा विकास में लगाने का लक्ष्य भारत स्वाभिमान मंच ने रखा है।
उन्होंने कहा कि इसीलिए हमने तय किया है कि आगामी 2014 के लोकसभा के चुनावों में भारत स्वाभिमान चुनिंदा लोगों को चुनाव लड़ाकर संसद में पहुंचाएगा जिससे देश में गुलामी की व्यवस्था स्थापित करने के लिए बनाए गए 34 हजार से भी अधिक कानूनों को बदला जा सके और 63 वर्षों से अंग्रेजों से मुक्त होने के बाद भी भ्रष्टाचार में डूबी इस व्यवस्था को बदलकर एक नये भारत का निर्माण किया जा सके। इससे पूर्व स्वाभिमान ट्रस्ट के सचिव ने जिला के गांव रिसालियाखेड़ा में एक सम्मेलन को सम्बोधित किया।

ऑस्कर के लिए भारतीय प्रविष्टि होगी ‘पीपली लाइव’

भारत में कर्ज में डूबे किसानों की समस्याओं का चित्रण करने वाली फिल्म ‘पीपली लाइव’ को अगले साल के ऑस्कर पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है। भारतीय फिल्म फेडरेशन के महासचिव सुप्राण सेन ने बताया, ‘पीपली लाइव को ऑस्कर के लिए 27 फिल्मों में से भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है।’ नवोदित निर्देशक अनुषा रिजवी की इस फिल्म में रंगमंच के कलाकारों ने अभिनय किया है।   आमिर खान के लिए यह तीसरा मौका है जब उनकी फिल्म को इस बाबत चुना गया है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘लगान’ (2001) और ‘तारे जमीन पर’ (2007) ने भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

मेरा भारत अपने पैरों पर खड़ा है

ताकत का अंदाजा इसी बात से ही लग जाता है की रिश्वत खोरों के इतना लूटने के बाद भी मेरा भारत अपने पैरों पर खड़ा है शायद लूटने वाले जानते हैं कि समुद्र से एक लोटा पानी ही ले रहे हैं काश वे समझ सकते कि लोटा भरने वाला वही एक नहीं कई हैं अगर सारे पानी भरना बंद कर दें तो देश आसानी से तरक्की कर सकेगा