कुल पेज दृश्य

29 अक्तूबर 2010

ये समूह

मित्रो,

लिखते हुए, अक्सर किसी भाव या विचार को चुभलाते हुए, उसके स्वाद लायक़ उपयुक्त
शब्द की कमी हम सब ने महसूस की है, और ऐसा भी हुआ है कि शब्दकोश के पन्नो पर
फ़िसलती उंगलियाँ हमें सही अभिव्यक्ति तक ले जाने में असमर्थ हुई हैं। आभासी जगत
की इन नज़दीकियों ने जो हमें मौक़ा दिया है उसके ज़रिये हम एक-दूसरे को उसकी सही
अभिव्यक्ति तक पहुँचा सकते हैं।

ये समूह बस इसीलिए!

हिन्दी शब्दों के समान्तर अर्थ;
हिन्दी से उर्दू व उर्दू से हिन्दी में अर्थ;
अंग्रेज़ी से हिन्दी व हिन्दी से अंग्रेज़ी में अर्थ;
हिन्दी से अन्य भारतीय भाषाओं व अन्य भारतीय भाषाओं से हिन्दी में अर्थ;
हिन्दी से अरबी-फ़ारसी व अरबी-फ़ारसी से हिन्दी में अर्थ
पर चर्चा का एक मंच।