कुल पेज दृश्य

08 नवंबर 2010

ओबामा को बातचीत से हटा लेंगे।

'इन 8 को भीतर बुलाओ वरना ओबामा नहीं आएंगे





नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की विनम्रता तो देखते ही बनती थी लेकिन उनके साथ चल रहे अधिकारियों की ऐंठ में कोई कमी नहीं थी। इसका नमूना उस समय देखने को मिला जब व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने अपने राष्ट्रपति को द्विपक्षीय बातचीत से हटाने तक की धमकी दे डालीयह नौबत आज उस समय आई जब दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू होने वाली थी और भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने व्हाइट हाउस के प्रेस वालों का कोटा आठ से घटाकर पांच तक कम कर दिव्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैटी लिली और अन्य अधिकारी इस बात पर अडे थे कि पहले से सहमत 8 संवाददाताओं को भीतर जाने दिया जाए। इस बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता राबर्ट गिब्स अपना आपा खो बैठे और जोर जोर से चिल्लाकर कहने लगे कि अगर आप हमारे लोगों को भीतर नहीं जाने देंगे तो हम राष्ट्रपति ओबामा को बातचीत से हटा लेंगे।इतना ही नहीं गिब्स ने दरवाजे के सामने अपनी टांगे फंसा लीं और सुरक्षा अधिकारियों को ललकारा कि अगर उनकी मजाल है तो पैर हटाकर दिखाएं। उनका कहना था कि वह गंभीरता से कह रहे हैं कि अगर उनके आठ रिपोर्टरों को भीतर नहीं जाने दिया तो वह श्री ओबामा को बातचीत से हटाने के बारे में गंभीर हैंआखिरकार व्हाइट हाउस के आठ रिपोर्टर 11 बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद हाउस में प्रवेश कर गए। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के इस पूरे संवाद की रिपोर्ट वाल स्ट्रीट जनरल के व्हाइट संवाददाता जोनाथन वाइजमैन ने भी फाइल की है जो इस दौरे में श्री ओबामा के साथ चल रहे थे।

ips

ओबामा की सुरक्षा भेदने की कोशिश में फर्जी आईपीएस अफसर गिरफ्तार

Source: agencies   |   Last Updated 19:30(08/11/10)
 
 
 
 
 
 
 
मुजफ्फरनगर. खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस छात्र के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।

बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र दिलीप कुमार यहां के डीएम आवास पहुंचा और कहा कि उसे ओबामा से मिलने के लिए दिल्ली जाना है और इसके लिए एक वाहन की जरूरत है। उसने कहा कि वाहन पर वीआईपी पास चस्पा होना चाहिए।

डीएम को उस पर शंका हुई और जब उन्होंने विस्तार से पूछताछ की तो उसका भेद खुल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अब पुलिस उससे जानकारी जुटा रही है कि क्या वाकई वह बराक ओबामा के करीब पहुंचना चाहता था और इसका उद्देश्य क्या था?

 

भारत से ऊंट और घोड़े साथ ले जाना चाहते हैं ओबामा, घर में मिशेल ही हैं बॉस

UNSC में भारत के दावे को ओबामा का समर्थन, पाक को लताड़ा

UNSC में भारत के दावे को ओबामा का समर्थन, पाक को लताड़ा

Source: dainikbhaskar.com   |   Last Updated 19:27(08/11/10)
 
 
 
 
 
 
 
नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की स्‍थायी सदस्‍यता दिलाने की वकालत की है। ओबामा ने आज शाम संसद के दोनों सदनों के सदस्‍यों को संबोधित करते हुए कहा, 'अमेरिका चाहता है कि भारत को सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सीट‍ मिले। भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र की शांति सेना का अहम हिस्‍सा रहा है। हम भारत की स्‍थायी सदस्‍यता के दावे का स्‍वागत करते हैं। मैं भविष्‍य में सुरक्षा परिषद में सुधार की उम्‍मीद करता हूं।'

पाकिस्‍तान पर निशाना
मुंबई हमले का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा कि मुंबई हमलों के दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। उन्‍होंने यह भी कहा, ' पाकिस्‍तान के भीतर आतंकियों के ठिकाने हमें मंजूर नहीं हैं। अल कायदा और उसके साथी संगठनों को हराना हमारा मकसद है।' ओबामा ने स्थिर और विकसित पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान की वकालत की और कहा कि यह हम सबके हित में होगा। उन्‍होंने कहा, 'क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हम भारत-पाक वार्ता के पक्ष में हैं।'

गांधी से प्रभावित
संसद के केंद्रीय कक्ष में अपने संबोधन में ओबामा ने दोहराया कि वह भारत के राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी से बेहद प्रभावित हैं। उन्‍होंने कहा, ‘ मैं गांधी जी से बेहद प्रभावित हूं। मार्टिन लूथर किंग भी गांधी जी से बहुत प्रभावित थे। अहिंसा का सिद्धांत जरूरी और व्‍यवहारिक है।’  ओबामा ने अपने शानदार स्वागत के लिये एक अरब भारतीयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद में आना उनके लिये सम्मान की बात है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि अपने कार्यकाल में इतनी जल्दी भारत आना उनके लिये बहुत खास है। उन्‍होंने कहा, 'एशिया दौरे में मेरा सबसे पहले यहां रुकना कोई संयोग नहीं है।'

21 सदी में भारत-अमेरिका की दोस्‍ती अहम

21वीं सदी में भारत और अमेरिका की दोस्‍ती को बेहद अहम बताते हुए ओबामा ने कहा, 'हिंदुस्‍तान ने सुपर कम्‍प्‍यूटर बनाए, चांद पर तिरंगा फहराया। शून्‍य की खोज भारत ने ही की थी। भूख का सामना करने के लिए भारत ने हरित क्रांति कर डाली। भारत के बदलने के साथ हमारे रिश्‍ते में भी बदलाव आया है। शीत युद्ध खत्‍म होने के बाद हमारे रिश्‍ते में बदलाव आया। दुनिया की खातिर दोनों देशों को एक दूसरे के करीब आना होगा। अमेरिका अपनी और साथी देशों की सुरक्षा चाहता है।'

'धन्‍यवाद' और 'जय हिंद' का संबोधन
अपने भाषण की शुरुआत 'धन्‍यवाद-' शब्‍द से करते हुए ओबामा ने कहा, ' भारत विकसित राष्ट्र बन चुका है और दुनिया में एक बड़ी ताकत के रुप में उभरा है। उन्‍होंने कहा, ' भारत आर्थिक शक्ति के तौर पर उभरा है। भारत दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था का इंजन बन चुका है। 21वीं सदी में दोनों देशों की दोस्‍ती बेहद जरूरी है।' ओबामा ने अपने भाषण का अंत 'जय हिंद' शब्‍द से किया। कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी ने स्‍वागत भाषण दिया जबकि लोकसभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार धन्‍यवाद ज्ञापन किया। 

उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार, संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने संसद भवन में ओबामा की अगवानी की। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने संसद में 'विजिटर बुक' यानी 'गोल्‍डन बुक' पर दस्‍तखत किए। ओबामा संसद को संबोधित करने वाले चौथे अमेरिकी राष्‍ट्रपति हैं।