कुल पेज दृश्य

08 नवंबर 2010

ओबामा को बातचीत से हटा लेंगे।

'इन 8 को भीतर बुलाओ वरना ओबामा नहीं आएंगे





नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की विनम्रता तो देखते ही बनती थी लेकिन उनके साथ चल रहे अधिकारियों की ऐंठ में कोई कमी नहीं थी। इसका नमूना उस समय देखने को मिला जब व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने अपने राष्ट्रपति को द्विपक्षीय बातचीत से हटाने तक की धमकी दे डालीयह नौबत आज उस समय आई जब दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू होने वाली थी और भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने व्हाइट हाउस के प्रेस वालों का कोटा आठ से घटाकर पांच तक कम कर दिव्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैटी लिली और अन्य अधिकारी इस बात पर अडे थे कि पहले से सहमत 8 संवाददाताओं को भीतर जाने दिया जाए। इस बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता राबर्ट गिब्स अपना आपा खो बैठे और जोर जोर से चिल्लाकर कहने लगे कि अगर आप हमारे लोगों को भीतर नहीं जाने देंगे तो हम राष्ट्रपति ओबामा को बातचीत से हटा लेंगे।इतना ही नहीं गिब्स ने दरवाजे के सामने अपनी टांगे फंसा लीं और सुरक्षा अधिकारियों को ललकारा कि अगर उनकी मजाल है तो पैर हटाकर दिखाएं। उनका कहना था कि वह गंभीरता से कह रहे हैं कि अगर उनके आठ रिपोर्टरों को भीतर नहीं जाने दिया तो वह श्री ओबामा को बातचीत से हटाने के बारे में गंभीर हैंआखिरकार व्हाइट हाउस के आठ रिपोर्टर 11 बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद हाउस में प्रवेश कर गए। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के इस पूरे संवाद की रिपोर्ट वाल स्ट्रीट जनरल के व्हाइट संवाददाता जोनाथन वाइजमैन ने भी फाइल की है जो इस दौरे में श्री ओबामा के साथ चल रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें