ये हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर देश
Share10 | | vote now |
लंदन के लेगाटुम इंस्टीट्यूट ने दुनिया के 110 सबसे अमीर देशों की एक लिस्ट जारी की है। आर्थिक वृद्धि और लोगों के रहन सहन के स्तर को पैमाना बना कर वैश्विक समृद्धि सूचकांक नाम से जारी की गई इस रिपोर्ट में नॉर्वे का नाम दुनिया के सबसे संपन्न मुल्क के तौर पर सामने आया है।
नॉर्वे के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेनमार्क को जगह मिली है। इसके बाद तीसरे नंबर फिनलैंड, चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड को जगह मिली है।
वहीं तेज आर्थिक तरक्की बावजूद भारत अमीरी के मामले में नीचे खिसक गया है। वैश्विक समृद्धि सूचकांक में इस बार भारत 88वें पायदान पर पहुंच गया है। पिछले साल इस सूचकांक में भारत को 78वां स्थान मिला था। यानी अब संपन्न के मामले में भारत दस पायदान नीचे हैं।
Related Articles:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें