
आधी रात को टेलीविजन कैमरों के सामने हुए इस ड्रामा के दौरान रामदेव के समर्थकों को सोते से जगा दिया गया। उनके समर्थक पुलिस कार्रवाई के विरोध में उठ खड़े हुए। पुलिस के आंसू गैस के गोले दागने से कई वृद्ध महिलाएं बेहोश हो गईं। उनके 30 घायल समर्थक समीप के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। कुछ समर्थकों ने बाबा रामदेव को अपने कंधों पर बैठा लिया। उन्हें वहां से हटाए जाने से और हिरासत में लिए जाने से पहले टेलीविजन पर उन्हें अंतिम बार देखा गया। इससे पहले रामदेव अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने अपील करते हुए देखे गए। जब आंसू गैस का एक गोला मंच पर गिरा तब मंच में भी मामूली आग लग गई। इस आग को तुरंत बुझा लिया गया।
अपने समर्थकों को संबोधन में रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की कि उन्हें दिन में गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे बिना किसी सूचना के रात में क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्होंने दिल्ली के लोगों से अनशन में बड़ी संख्या में आने की भी अपील की। समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को मंच के करीब आने से रोकने के लिए बर्तन, ट्राइपॉड और माइक फेंके। पुलिस के आंसू गैस के गोले दागने के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। लोग मंच और आसपास के इलाके से जाते हुए देखे गए। समर्थकों ने दावा किया है कि बाबा को आचार्य बाल कृष्णन तथा भारत स्वाभिमान मंच के प्रमुख जयदीप आर्य के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के बाद दूसरे स्थान पर आने वाले स्वामी संपूर्णानंद ने आंदोलन की कमान संभाल ली है और उन्होंने लोगों से जंतर-मंतर पर एकत्रित करने का आह्वान किया। पुलिस कार्रवाई के दौरान बैनर फाड़ दिए गए। गद्दे और फर्नीचर रामलीला मैदान में इधर-उधर बिखरे पड़े थे। रामलीला मैदान बाबा रामदेव ने योग शिविर के लिए 20 दिन के लिए बुक कराया था, लेकिन वह उनके सत्याग्रह आंदोलन का स्थल में बदल गया। आयोजक लोगों से पंडाल नहीं छोड़कर जाने तथा विरोध प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान करते हुए नजर आए। रामदेव के आंदोलन से जुड़े कुछ उनके समर्थकों ने राज्य इकाईयों से पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अगली सुबह को विरोध प्रदर्शन करने को कहा। रामलीला मैदान से बड़ी संख्या में लोग जाते हुए देखे गए। उनमें से कुछ पुलिसकर्मियों के साथ यह बहस करते हुए देखे गए कि जब उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था तब उन्होंने ऐसी कार्रवाई क्यों की। बाद में सूत्रों ने बताया कि उन्हें दिल्ली से बाहर जाने दिया गया और उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा हरिद्वार भेजा गया है। इससे पहले गृहसचिव जीके पिल्लै ने कहा था कि बाबा रामदेव को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया है। मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस आयुक्त बीके गुप्ता ने भी यही बात दोहराई थी। पुलिस जब रैपिड ऐक्शन फोर्स के साथ अनशन स्थल पर पहुंची और रामदेव बाबा तक जाने लगी तब तक हंगामा और अफरातफरी का माहौल पैदा हो चुका था। योगगुरु वहां विशेष रूप से तैयार मंच पर सो रहे थे। जैसे ही यह खबर फैली की कि रामदेव को गिरफ्तार किया जा सकता है, महिलाओं समेत उनके समर्थकों ने पुलिस को उन तक पहुंचने से रोकने के लिए योगगुरु को चारों तरफ से घेर लिया।