कुल पेज दृश्य

28 अप्रैल 2011

डीबी स्टार नेटवर्क

ध्यान से देखिए यह तस्वीरें कुछ ख़ास हैं

 
 
 
                             दुनिया में कलाकारों की कमी नहीं है। ये लोग कला के नए-नए तरीके भी तलाशते रहते हैं। ऐसे ही हैं स्पेन के जुआन ओसबोर्ने। जुआन बोलने और लिखने में काम आने वाले शब्दों का इस्तेमाल तस्वीरें बनाने में करते हैं। अब तक हजारों शब्दों की मदद से वे दुनिया की कई मशहूर पेंटिंग्स की नकल तैयार कर चुके हैं।
पहले वे तस्वीर के विषय से जुड़े मशहूर शब्द तलाशते हैं। फिर नेटबुक और कस्टम सॉफ्टवेयर की मदद से उन्हें तस्वीर में पिरोते हैं। जुआन का कहना है कि शब्दों में ताकत होती है।
ये सीधे इंसान के दिमाग पर असर करते हैं। ये मेरी तस्वीरों को भी अलग पहचान देते हैं। इस तरह ये तस्वीरें कैमरे से ली गई तस्वीरों से अलग बन जाती हैं। इन तस्वीरों के बारे में जुआन बताते हैं कि इनमें एक कहानी भी होती है, जिसे पढ़ा जा सकता है। ये कहानी भी अनोखी होती है।
लोगों को यकीन नहीं होता कि जुआन सिर्फ नेटबुक और सॉफ्टवेयर से काम करते हैं, लेकिन यही सच है। एक तस्वीर तैयार करने में दो लाख से ज्यादा शब्दों की जरूरत पड़ती है। इतने शब्दों को एक साथ जोड़कर तस्वीर का रूप देने में काफी वक्त लगता है। फिर भी ये युवा कलाकार कहते हैं कि वे काफी समय से ये काम कर रहे हैं।
इसलिए उन्हें एक तस्वीर बनाने में सिर्फ कुछ दिन लगते हैं। फिलहाल उनकी बनाई सबसे बड़ी तस्वीर में पांच लाख शब्द थे। अब उनका लक्ष्य दस लाख शब्दों वाली तस्वीर बनाना है। इसमें एक समस्या आ रही है, उन्हें इतनी बड़ी तस्वीर छापने वाला प्रिंटर नहीं मिल रहा है।