कुल पेज दृश्य

09 अप्रैल 2011

nag ki virah

दुर्ग। माना जाता है ·ि नाग-नागिन ·ी जोड़ी में से यदि नाग ·ो ·ोई नु·सान पहुंचाता है अथवा मार देता है तो आगे चल ·र नागिन उस·ा बदला जरूर लेती है। ·हते हैं ·ि नागिन ·ी आंख में नाग ·ो मारने वाले ·ा अक्स स्थायी रूप से ·ैद हो जाता है। पता नहीं ·ैसे, पर ·हते हैं ·ि लाखों लोगों ·े बीच भी नागिन अपराधी ·ो पहचान लेती है और सजा भी देती है। महाभारत में तक्ष· नाग ·ी पौराणि· ·था से सभी वा·िफ हैँ।  नाग-नागिन ·ी जोड़ी से जुड़े ·ई मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं।
दुर्ग जिला मुख्यालय से 55 ·िलोमीटर ·े फासले पर अवस्थित ग्राम पंचायत भिंभौरी ·े शीतला तालाब में स्थित पुराने शिव चबुतरे में रहने वाला ए· नाग सांप बीते ढाई सालों से विरह वेदना में जल-जल·र अपने साथी ·ो यहां-वहंा तलाश रहा है। मगर, उस नागराज ·ी तलाश ·ब खत्म होगी, ·ोई नहीं जानता।
ग्राम भिंभौरी में रहने वाले वरिष्ठ शिक्ष· राधेश्याम पांडेय बताते हैं ·ि शीतला तालाब में अरसे से वह नाग-नागिन ·ो जोड़ा निवासरत् था। प्रेम ·्रीड़ा ·रते गाहे-बगाहे ग्रामीणों ·ो वे नजर भी आते थे। नाग-नागिन ·े इस जोड़े ने ·भी ·िसी ग्रामीण ·ो नु·सान नहीं पहुंचाया था।
ढाई बरस पहले उस गांव में ए· सपेरा आया था, पूछने पर गांव वालों ने उसे बताया ·ि गांव ·े शीतला तालाब स्थित शिवलिंग चबुतरे में नाग-नागिन ·ा ए· जोड़ा रहता है। प्रणय ·्रीड़ा ·रते वे ग्रामीणों ·ो नजर भी आते हैं। ·ुछ ग्रामीणों ·े साथ शिव चबुतरा पहुंच ·र सपेरे ने बिन बजानी शुरू ·र दी। ·रीब ढाई मिनट बाद दो अलग-अलग दिशाओं से नाग-नागिन ·ा जोड़ा उस·े नि·ट आ गए, बीन बजाना छोड़·र सपेरे ने अपने थैले से ·ुछ जड़ी-बुटी नि·ाल ·र नागिन पर फें·ा, जड़ी पड़ते ही नागिन बेसूध सी हो गई, वहीं नाग बिजली ·ी रफ्तार से चबुतरे में बने सुराख में छुप गया। बस्ती ·े बीच में ला·र सपेरे ने नागिन ·ा सामुहि· प्रदर्शन ·िया। यहंा त· ए· व्यक्ति ·े गले में नागिन ·ो लपेट दिया, मगर नागिन वैसी ही बेसूध पड़ी रही। तदुपंरात नागिन ·ो अपने साथ रख·र सपेरा रवाना हो गया, पर ·िसी ग्रामीण ने उस·ा विरोध नहीं ·िया।
इस वा·ये ·ो हुए ढाई साल गुजर गया। मगर प्रेमि·ा ·े बिछोह ·े विरह में उक्त नागराज आज त· तड़पता घूम रहा है। ग्रामीण बताते हैं ·ि शिव चबुतरे में बने अपने बिल से नि·ल ·र नाग छटपटाहट में आसपास घुमते नजर आता है। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ·े मुताबि· अ·ेले नाग ·ो देख·र यूं महसूस होता है, जैसे वह अपने संगनी ·ी शिद्दत से तलाश ·र रहा है। चैत्र नवरात्रि पर गांव ·े उक्त शीतला तालाब में भी दीप प्रज्जवलित ·िया गया है। गाहे-बगाहे नाग सांप ग्रामीणों ·ो नजर आ जाता है। ग्रामीण उस घड़ी ·ो ·ोसते हैं, उन·े गांव में ·ोई अनजान सपेरा आया और नागिन ·ो उठा ले गया। ग्रामीणों ·ो अब यह पीड़ा साल रही है ·ि उन्होंने क्यों सपेरे ·ो नाग-नागिन ·ी जोड़ी होने ·ी जान·ारी दी, और नागिन ·ो बंध· बना·र क्यों ले जाने दिया।
 बताते हैं ·ि नागिन में नैसर्गि· देवीय शक्ति अधि· होती है। उस·े बनिस्बत् नाग सांप में ·म। यदि नाग सपेरे ·ा शि·ार बनता तो नागिन उसे ढूंढ नि·ालती। अमूमन, इस·े प्रमाण नहीं है ·ि नाग सांप भी अपने दुश्मन से बदला लेता हो।
भिंभौरी में ·ंप्यूटर इंस्टीट्यूट चलाने वाले रा·ेश टि·रिहा ने तीन साल पहले नाग-नागिन ·ो ·लोल-·्रीड़ा ·रते हुए उन्होंने आटोमेटि· ·ैमरे से फोटो उतारी थी। रा·ेश ·े मुताबि· अ·ेला घुमता नागराज आज भी नजर आता है। खासतौर पर चैत्र व शरद नवरात्रि ·े दरम्यान वह ज्यादा नजर आता है। 

...आग जलनी चाहिए

                    ....आग जलनी चाहिए                         ( dusyant ki kavita)
 हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई
गंगा निकलनी चाहिए।   
आज यह दीवार, 
परदों की तरह हिलने लगी, शर्त लेकिन थी
कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।   
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।  
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद
नहीं, सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। 

  मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, 
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए

WAH RE ! ATULYA BHARAT



new india




संसद की चैखट, राष्ट्रीय धरनास्थल जंतर मंतर पर 5 अप्रैल से आमरण अनशन करके देश की आम जनता के हितों को रौंदने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निकम्मी सरकार को जनलोकपाल विधेयक को स्वीकार करने के लिए मजबूर करने वाले देश के आधुनिक गांधी अण्णा हजारे को शतः शतः नमन्

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले समाज सेवी अन्ना हजारे ने कहा, 'मेरा काम देश की सेवा है। सत्ता के विकेंद्रीकरण से ही भ्रष्टाचार पर रोक संभव है। जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं, तब मैं लोकपाल बिल के लड़ता रहूंगा। मुझे पैसे का लालच नहीं है। मैं पिछले 25 साल से घर नहीं गया हूं और मुझे जनता के समर्थन से शक्ति मिलती है।'

--अब देश को गांधी व जयप्रकाश नारायण के बाद एक ऐसा जननायक मिल गया जो जनविरोधी सरकारों की नाकों में नकेल डालने का काम करेंगे। आशा है अण्णा हजारे देश के साथ साथ उत्तराखण्ड की भ्रष्ट सरकार से भी जनता को मुक्ति दिलायेंगे।
  
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सख़्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे वरिष्ठ गांधीवादी अन्ना हज़ारे शनिवार को अनशन तोड़ देंगे.शानिवार देर रात उन्होंने एलान किया कि सरकार ने उनकी सारी मांगें मान ली है. लेकिन जब तक सरकार के आदेश की कॉपी उनके हाथ में नहीं आ जाती तबतक उनका अनशन जारी रहेगा. उम्मीद है कि शनिवार की सुबह सरकार आदेश जारी कर देगी.

´Îδ

कार्टून
 
 

meditation

योग करने वाले योगी कहलाते हैं और योगी कहते ही लंगोटधारी या गेरुए वस्त्र पहने संन्यासियों की छवि उभरती है। लेकिन आधुनिक युग में लाइफ का आनंद उठाते हुए भी ‘योगी’ हुआ जा सकता है।

जो लोग पंचसितारा सुविधाओं वाले सुइट के लिए लाखों रुपए ख़र्च कर सकते हैं, उनके लिए दुनियाभर की बेहद ख़ूबसूरत और मनमोहक लोकेशंस पर कई योगा र्रिटीट हैं। पेश है, भारत से बाहर और कुदरती ख़ूबसूरती के बीच योग का सुख देने वाले कुछ र्रिटीट्स की झलक-

ज़ंगल र्रिटीट

पेरु के वर्षा वनों में भीतरी क्षेत्र में स्थित जंगल र्रिटीट अपने नाम को सार्थक करता है। यहां आप न सिर्फ शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन को पुन: साध सकते हैं, बल्कि उनके और पर्यावरण के बीच भी तादात्म्य बना सकते हैं।

यहां गेस्ट स्थानीय सामग्रियों से तैयार बंगलों में रहते हैं, पास बहती नदी से पकड़ी गई ताजी मछलियां और स्थानीय स्तर पर उगाए गए ऑर्गेनिक उत्पाद खाते हैं और अमेजन नदी के ऊपरी ओर पत्तों से बने सेंटर में बैठकर योग करते हैं। यानी, प्रकृति के बीच शाही अंदाज।

माया तुलुम
क्विंटाना रू, मैक्सिको

समुद्र किनारे स्थित यह वेलनेस र्रिटीट और स्पा सेंटर हर साल 50 योगा इवेंट्स आयोजित करता है। किसी भी पांच या सात दिवसीय माइंड, बॉडी, स्पिरिट प्रोग्राम (एमबीएस) से जुड़ें, जिसमें वेजिटेरियन मील्स, मसाज, डे ट्रिप्स और एक स्पा भी शामिल है।

ख़ास बात यह कि शाकाहारी खाने को थोड़ा बदलने के लिए आप मछली भी ऑर्डर कर सकते हैं और स्पा में मायन क्ले मसाज से लेकर ट्रेडीशनल स्वीट लॉज तक, कुछ भी चुन सकते हैं। यहां दुनियाभर के सितारों का जमावड़ा होता है। यहां योगा सिर्फ़ अभ्यास नहीं, वे ऑफ लाइफ है, जिसे आप 41 सिंपल कबाना में रहते हुए एंजॉय करते हैं।

बिग स्काई योगा र्रिटीट

मैडिसन पर्वत श्रंखला में साढ़े सात हजार फुट की ऊंचाई पर, प्रकृति के बीच स्थित यह र्रिटीट अमेरिका के प्रसिद्ध यलोस्टोन नेशनल पार्क से एक घंटे की दूरी पर स्थित है। यह लॉज स्थानीय जंगलों की लकड़ी और नदी में पाए जाने वाले पत्थरों से बना है।

यहां 13 सुसज्जित गेस्ट रूम और कॉमन एरिया हैं। यह र्रिटीट योगा के साथ ही आउटडोर एक्टिविटीज भी ऑफर करता है। यानी, पहले योग करें और फिर जंगलो-पहाड़ों में घूमें या आधुनिक उपकरणों से लैस होकर पर्वतारोहण करें।

यहां के नजारे बड़े ख़ूबसूरत हैं और चांदनी रात के तो क्या कहने! इसके साथ ही माउंटेन थीम पर फूड और वाइन लिस्ट। सुविधाओं में गेम रूम, वर्कआउट रूम, एक बड़ा हॉट टब और वाटरफॉल भी शामिल हैं।

शिवानंदा आश्रम योगा र्रिटीट

यदि आप दुनिया के तमाम झमेलों से दूर, अपनी प्राणिक ऊर्जा को रीचार्ज करना चाहते हैं और योग के बारे में गंभीर भी हैं, तो बहामास में पैराडाइज आइलैंड से बेहतर जगह भला क्या हो सकती है!

नसाउ के शिवानंदा आश्रम योगा र्रिटीट में सबकुछ पूर्व निर्धारित है। आप सुबह छह बजे जागते हैं, उगते सूर्य के साथ ध्यान लगाते हैं, टी-टाइम तक मंत्र जाप करते हैं और दस बजे के शाकाहारी खाने के पहले दो घंटे तक हठयोग करते हैं।

दोपहर में भी यही पैटर्न होता है, साथ ही कर्मयोग का भी एक सत्र होता है, जिसमें आप आश्रम के कार्यो में मदद करते हैं। यह सब होता है समंदर के नीले पानी, व्हाइट सैंड और लहराते पाम ट्रीज के तले।

जेटोबा टेरा प्राना लर योगा

ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस योगा र्रिटीट में वेल बीइंग से जुड़ी तकरीबन हर गतिविधि होती है। हर, यानी मेडिटेशन, मंत्र, कुंडलिनी योग, यिन योग, हठयोग, पार्टनर योगा, कर्म योग, साइलेंट वाक, पवित्र डांस, फायर रिचुअल्स और जोन शिआत्सु।
इन सबके साथ ही र्रिटीट में एक स्वीट लॉज, फ्रेश वाटर पूल और होममेड चीज, रोटी और दही के साथ शाकाहारी खाने की व्यवस्था भी है। सन् 2000 में अपने फार्म में इस र्रिटीट की स्थापना से पहले पूर्व डांसर लीला ने दुनियाभर में घूमकर योगा का अध्ययन किया था।
यहां उन्होंने बच्चों के लिए भी एक स्पेशल प्रोग्राम बनाया है और धरती से फिर से जोड़ने के लिए ऑर्गेनिक गार्डन में काम करने का मौक़ा भी है। क़रीब का झरना देखना न भूलें।

beyond 2020

भास्कर न्यूज. राजनंादगांव

प्रसिद्ध संत बर्फानी दादा ने भविष्यवाणी की है कि २०२० में तृतीय विश्वयुद्ध छिड़ सकता है। वर्तमान में विभिन्न देशों में जारी सत्ता के संघर्ष व विद्रोह का चरम उसी समय दिखेगा।

इस दौरान दो महाशक्तिओं के आपस में टकराने की वजह से जन-धन की हानि भी होगी। बर्फानी दादा ने बताया कि इस युद्ध में अखंड भारत का स्वरूप उभरेगा। देश में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा और सत्ता का विकेंद्रीकरण होगा। फिलहाल कलयुग का प्रथम चरण चल रहा है। कलयुग में ही सतयुग, द्वापर, त्रेता जैसा वातावरण बनेगा।

चौथे चरण में जब घोर कलयुग आएगा तब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ेगा। उन्होंने जापान की तरह हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, मथुरा व मुंबई में भूकंप की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ज्यादा जनहानि नहीं होगी। समुद्र के तटीय इलाके के शहरों में पानी आ जाएगा।

war to corruption

अन्ना हजारे का मुद्दा सही
अन्ना हजारे का मुद्दा सही है। लोकपाल बिल लाने के पहले कमेटी के पदाधिकारियों के विषय में विवाद है। इस मामले में वे कांग्रेस की नीतियों के साथ हैं। लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए फिलहाल जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए।
इंग्रिड मैक्लाउड, मनोनीत सांसद लोकसभा

भाजपा का रुख स्पष्ट है
लोकपाल विधेयक के संबंध में भाजपा का स्टैंड ब्लाक से लेकर संसद तक स्पष्ट है। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद व प्रकाश जावड़ेकर के बयानों से सभी भाजपाई सहमत हैं। भाजपा ने तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में लोकपाल विधेयक भी पेश किया था।
दिलीप सिंह जूदेव, सांसद बिलासपुर लोकसभा

अपने सांसद को लिखें भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक पोस्टकार्ड
यदि आप भ्रष्टाचार के विरुद्ध दैनिक भास्कर महाभियान में शामिल होना चाहते हैं तो अपने सांसद को एक पोस्टकार्ड लिखिए। आपने उन्हें वोट देकर संसद में इसीलिए भेजा है कि वे भय, भूख, भ्रष्टाचार से मुक्त व्यवस्था आपको देंगे। पूछिए अपने सांसद से कि वे भ्रष्टाचार के विरुद्ध महाभियान में क्या कर रहे हैं? क्योंकि प्रधानमंत्री और मंत्रिसमूह तक अपनी बात पहुंचाने का रास्ता आपके सांसद ही हैं।

ऐसे करें भ्रष्टाचार की शिकायत
केंद्रीय विभागों के लिए
सीबीआई भिलाई: 0788-2242900 (कार्यालय),
94258-05672, 94258-05671, 94241-00682, 94241-00683 व 94241-00684

ऑनलाइन: सीवीसी डॉट एनआईसी डॉट इन
राज्य सरकार के विभागों के लिए
एंटी करप्शन ब्यूरो: एसपी आरएस नायक
94791-90020, 0771-2424148 (का.), डीएसपी अनिल पाठक 94252-36636, 07752-250362 (का.)