कुल पेज दृश्य

09 अप्रैल 2011

war to corruption

अन्ना हजारे का मुद्दा सही
अन्ना हजारे का मुद्दा सही है। लोकपाल बिल लाने के पहले कमेटी के पदाधिकारियों के विषय में विवाद है। इस मामले में वे कांग्रेस की नीतियों के साथ हैं। लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए फिलहाल जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए।
इंग्रिड मैक्लाउड, मनोनीत सांसद लोकसभा

भाजपा का रुख स्पष्ट है
लोकपाल विधेयक के संबंध में भाजपा का स्टैंड ब्लाक से लेकर संसद तक स्पष्ट है। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद व प्रकाश जावड़ेकर के बयानों से सभी भाजपाई सहमत हैं। भाजपा ने तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में लोकपाल विधेयक भी पेश किया था।
दिलीप सिंह जूदेव, सांसद बिलासपुर लोकसभा

अपने सांसद को लिखें भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक पोस्टकार्ड
यदि आप भ्रष्टाचार के विरुद्ध दैनिक भास्कर महाभियान में शामिल होना चाहते हैं तो अपने सांसद को एक पोस्टकार्ड लिखिए। आपने उन्हें वोट देकर संसद में इसीलिए भेजा है कि वे भय, भूख, भ्रष्टाचार से मुक्त व्यवस्था आपको देंगे। पूछिए अपने सांसद से कि वे भ्रष्टाचार के विरुद्ध महाभियान में क्या कर रहे हैं? क्योंकि प्रधानमंत्री और मंत्रिसमूह तक अपनी बात पहुंचाने का रास्ता आपके सांसद ही हैं।

ऐसे करें भ्रष्टाचार की शिकायत
केंद्रीय विभागों के लिए
सीबीआई भिलाई: 0788-2242900 (कार्यालय),
94258-05672, 94258-05671, 94241-00682, 94241-00683 व 94241-00684

ऑनलाइन: सीवीसी डॉट एनआईसी डॉट इन
राज्य सरकार के विभागों के लिए
एंटी करप्शन ब्यूरो: एसपी आरएस नायक
94791-90020, 0771-2424148 (का.), डीएसपी अनिल पाठक 94252-36636, 07752-250362 (का.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें