कुल पेज दृश्य

06 जून 2011

बाबा का धन कितना बड़ा मुद्दा ?

 योग गुरु बाबा रामदेव (जगदीश यादव) कभी हरिद्वार में साइकिलसे चलते थे, लेकिन आज उनके ट्रस्ट के पास अरबों की संपत्ति है। कभी साइकलपर चलते थे बाबा रामदेवबाबा रामदेव हरिद्वार में गुरु शंकर देव के शिष्य थे लेकिन गुरु शंकर देवका अब कुछ पता नहीं है। आज बाबा रामदेव के सबसे विश्वस्त साथी बालकिशनमहाराज हैं। बाबा के पीछे रहने वाले बालकिशन महाराज ने बाबा के आयुर्वेद का साम्राज्य खड़ा किया हैं। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने हाल ही में बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि एक दशकपहले रामदेव साइकिल पर चलते थे और उनके पास इतना पैसा भी नहीं रहता था किवे साइकिल का पंचर बनवा सकें। लेकिन आज वे हेलीकॉप्टर में चलते हैं।इसलिए हम उनकी संपत्ति की जांच की मांग करते हैं।करोड़ों की संपत्ति है बाबा रामदेव के पासबाबा रामदेव के आश्रमों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हरिद्वार से दसकिलोमीटर की दूरी पर मौजूद आश्रम के अलावा हरियाणा में अरावली कीपहाड़ियों के नजदीक और स्कॉटलैंड में रामदेव के आश्रम बन चुके हैं। उनकाट्रस्ट दुनियाभर में दवाइयां और 'स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाले' कईउत्पाद बेचता है। बाबा रामदेव ने कहा था कि वह आयुर्वेद और योग का दुनियाका सबसे बड़ा केंद्र बनाना चाहते हैं जहां इलाज, शोध और अध्यापन किया
जाए। बाबा रामदेव ने स्कॉटलैंड में बीस लाख पाउंड स्टर्लिंग में एक टापू खरीदा है। कुंब्रे द्वीप विदेशों में उनके मुख्य केंद्र के तौर पर कामकरेगा। इस द्वीप का अधिग्रहण भारतीय मूल के स्कॉटिश दंपती सैम और सुनीतापोद्दार ने सितंबर, 2009 में किया था। इस द्वीप का कामकाज रामदेव केपतंजलि योगपीठ (यूके) ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।बाबा ने 21वीं सदी में देश में योग को नई पहचान दिलाई और घर घर मेंलोकप्रिय बनाया।टीवी के विभिन्न चैनलों ने उनकी लोकप्रियता बढ़ाने मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सत्ता के गलियारों में पैठ रखने वाले बड़े लोगउनके संपर्क में आए। इसी दौरान बाबा रामदेव ने योग के लिए पतंजलि योगपीठट्रस्ट बनाया तथा भारत स्वाभिमान के नाम से आंदोलन की शुरुआत की। इसके बाद से बाबा की लोकप्रियता और उनके ट्रस्ट की संपत्ति दिन दूनी रातचौगुनी बढ़ती ही जा रही है। 

समलैंगिकों के लिए तो खूब बोलीं मगर बाबा पर नहीं खुला सेलिना जेटली मुंह!

हाल ही में पर्यावरण के प्रति अपना प्रेम दिखाने के लिए सेलिना जेटली एक इवेंट पर पेड़ लगाती हुयी नजर आयीं मगर जब उनसे भ्रष्टाचार  के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामदेव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया|
सेलिना यूँ तो समाज से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय देती हैं और खुद भी समाज सेवक हैं मगर बाबा रामदेव के अनशन पर उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला|सेलिना पिछली बार तब सुर्ख़ियों में आई थीं जब उन्होंने समलैंगिकों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाई थी मगर इस मुद्दे पर न जाने सेलिना को क्या हो गया है|इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इस अनशन के बारे में कोई कमेंट नहीं देना चाही|पता नहीं उन्हें कौन सी वजह से वह इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करने से बच रही हैं|लगता है इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते सेलिना इससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझ रही हैं|

शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से करता रहा दुष्कर्


कांकेर/रायपुर.कक्षा दसवीं की नाबालिग छात्रा को गांव के एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक शोषण किया। छात्रा का गर्भ ठहरने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया। युवक के हवस का शिकार बनी छात्रा ने युवक के खिलाफ थाना में बलात्कार का मामला दर्ज कराया।
ग्राम बारदेवरी की कक्षा 10 वीं की 16 वर्षीय छात्रा ने अपने शिकायत में कहा कि गांव का युवक गंगाराम पिता सुक्ला राम पोटाई ने उसे शादी का प्रलोभन दिया तथा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा। गंगाराम उसके साथ 27 अप्रैल 2010 से शारीरिक संबंध बना रहा है। चार माह पूर्व उसका गर्भ ठहर गया।
गंगाराम को शादी करने कहने पर उसने इंकार कर दिया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। समय बीतने पर गर्भ ठहरने की बात छात्रा के परिजनों को भी पता चली। मामले को लेकर 1 जून को गांव में बैठक आयोजित की गई जिसमें गंगाराम, छात्रा, दोनों के परिजनों के अलावा गांव के प्रमुख लोग उपस्थित हुए। बैठक में गंगाराम ने ग्रामवासियों के सामने छात्रा के शादी करने में सहमती जताई।
इस दौरान छात्रा तथा गंगाराम के मध्य लिखित में समझौता भी हुआ जिसमें गंगाराम ने स्वीकार किया की वह विगत दो वर्ष से छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। वह छात्रा के साथ शादी के लिए तैयार है तथा इकरार नामा से मुकरने पर खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
गंगाराम के इस इकरार नामा में गांव के दस से अधिक लोगों ने गवाह के तौर पर अपने हस्ताक्षर भी किए है। समझौता होने के बाद युवक गंगाराम ने अपने इकरार नामा से मुकरते हुए छात्रा से शादी करने से इंकार कर दिया। शादी से इंकार करने पर छात्रा ने युवक के खिलाफ थाना में शिकायत कराई। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर तलाश कर रही है।

लड़की के जन्‍मदिन पर पहुंचे 1500 बिन बुलाए मेहमान

जर्मनी की एक लडकी थेसा के लिए जन्‍मदिन का निमंत्रण देना उस समय मुसीबत बन गया जब उसके घर 1500 अपरिचित लोग पहुंच गए। लडकी के घरवालों ने इतनी भीड देखकर निजी गार्ड लगाए व पुलिस को फोन कर बुलाया। हैबर्ग में इस घटना में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है।
दरअसल थेसा ने अपने जन्मदिन का निमंत्रण फेसबुक पर दिया था लेकिन वो उस निमंत्रण पर प्राइवेट लिखना भूल गई थी। इसके बाद लोगों ने उस निमंत्रण को देखा और 1500 से अधिक लोग पार्टी में पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार फ्लिप-फ्लॉप पहनकर आई बहुत सी लडकियों के पांव टूटे हुए कांच के टुकडों लग गए जिससे उनके पैर जख्मी हो गए और दो जगहों पर आग भी लग गई। इसके बाद फायब्रिगेड भी वहां पहुंची। इसके बाद भी पार्टी शानदार रही।
थेसा पार्टी से बाहर आकर अपना जन्मदिन बिना किसी को बतांए दादा-दादी के साथ मनाया।

कांग्रेस महासचिव को प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया जूता

बाबा रामदेव कांड के बाद लोगों में कांग्रेस के खिलाफ फैला गुस्सा सोमवार को तब दिखा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी पर एक शख्स ने जूता तान दिया। उसे तुरंत पकड़ लिया गया। जनार्दन द्विवेदी इस प्रेस कांफ्रेंस को संबोधत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जूता दिखाने वाला पत्रकार का नाम सुनील कुमार है। वह राजस्थान के झुंझूनू का रहने वाला हैदिल्ली में जनार्दन द्विवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव के खिलाफ की गई पुलिसिया कार्रवाई पर कांग्रेस का पक्ष रख रहे थे। उसी दौरान एक युवक मंच पर उनके बिल्कुल पास आ गया। उनके ठीक बगल में आकर उसने अपने हाथ में जूता ले लिया और धमकाने की मुद्रा में उन पर तान दिया। इससे पहले कि वह उन पर जूता फेंकता या जूते से उन पर हमला करता  ,  उसे पकड़ लिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। लेकिन  ,  दिल्ली पुलिस ने जल्द ही उसे हिरासत में लिया।
आरोपी सुनील कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि यह खुद को नवसंचार पत्रिका से जुड़ा होने के दावा कर रहा है, जबकि इसके बारे में बताया जा रहा है कि यह अंग्रेजी का टीचर है। लेकिन इसे तीन स्कूलों से निकाला जा चुका है। सुनील स्वभाव से काफी गुस्सैल है।  फिलहाल सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।