कुल पेज दृश्य

06 अक्तूबर 2010

कॉमनवेल्थ गेम्स डे 3: अब तक भारत ने जीते 10 गोल्ड मेडल। भारत के लिए 10वां गोल्ड राजेंद्र कुमार ने जीता। कुश्ती में ही मनोज ने जीता सिल्वर मेडल। वेटलिफ्टिंग में रेनू बाला चानू को भी गोल्ड। शूटिंग में आज तीसरा गोल्ड। ओमकार सिंह ने जीता गोल्ड। अनीसा सईद ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल अपडेट जानने के लिए क्लिक करें�े मेडल अपडेट जानने के लिए क्लिक करें बिग बॉस में दागी चेहरे

रियलिटी शो 'बिग बॉस' में जिस तरह अपराधियों और विवादस्पद लोगों को स्टार बनाने की कोशिश की जा रही है, उस पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और समाज
को ठहर कर सोचना चाहिए। कहीं यह शो जाने-अनजाने निगेटिव को पॉजिटिव बनाने या करैक्टर की लॉन्ड्रिंग का जरिया तो नहीं बनता जा रहा? इसकी चौथी कड़ी के कुछ उम्मीदवारों पर नजर डालें। इसमें एक तरफ बंटी चोर (जो पहले ही दिन बाहर हो गया) और डकैत रह चुकी सीमा परिहार हैं, तो दूसरी तरफ फिक्सिंग मामले में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ की पूर्व गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस वीना मलिक और कभी पाक आतंकवादी अजमल कसाब की पैरवी करने वाले वकील अब्बास काजमी हैं। सवाल यह है कि अभिनेता-अभिनेत्रियों और मॉडलों के साथ इन्हें शामिल किए जाने का क्या आधार है? 70 लोगों की हत्या और करीब 200 लोगों का अपहरण करने वाली सीमा परिहार को टीवी पर दिखाकर इस शो के निर्माता क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या एक दागी क्रिकेटर की दोस्त होना और एक आतंकवादी का वकील होना बड़ी योग्यता है? ये लोग चर्चित तो हैं, लेकिन किसी सकारात्मक कारण से नहीं।

बिग बॉस-2 में जब राहुल महाजन और मोनिका बेदी को शामिल किया गया था, तब उनकी भी 'ख्याति' किसी अच्छे कारणों से नहीं थी। मोनिका बेदी ने भले ही कुछ फिल्मों में काम किया हो, पर उन्हें सिर्फ इस आधार पर रखा गया कि उनका नाम एक डॉन से जुड़ा था। राहुल महाजन भी नशे की आदत और अपनी पूर्व पत्नी से संबंध विच्छेद के कारण ज्यादा चर्चा में थे। लेकिन इस शो के बाद वह रातोंरात एक सिलेब्रिटी बन गए और उनकी पुरानी छवि अचानक धुल गई। यही मोनिका बेदी के साथ भी हुआ। तो क्या माना जाए कि बिग बॉस-4 सीमा परिहार को एक नायिका बना देगा? कुछ समय पहले तक काले को सफेद बनाने का यह काम राजनीति किया करती थी। लेकिन अब पॉलिटिक्स ने भी ऐसे तत्वों से किनारा करना शुरू कर दिया है। ऐसे में मनोरंजन उद्योग का इन्हें गले लगाना वाकई चिंता का विषय है।

यह कार्यक्रम अपने प्रतिभागियों के बहाने मनुष्य की कुप्रवृत्तियों का गंभीर विश्लेषण करने की कोशिश करता, तो शायद इसकी कुछ सार्थकता हो सकती थी। मगर यह शो ऐसी प्रवृत्तियों के प्रति आलोचनात्मक रुख अपनाने के बजाय उसके महिमामंडन में ज्यादा रुचि लेता है। सच कहा जाए तो यह शो चर्चित होने को एक मूल्य की तरह स्थापित करता है। यानी एक व्यक्ति को बस चर्चित होना चाहिए, चाहे वह कोई गलत काम करके ही क्यों न हो। अगर वह एक बार चर्चा में आ गया तो यह शो उसे हीरो बनाकर ही छोड़ेगा। अगर इस तरह निगेटिव वैल्यूज ने जोर पकड़ा तो इसका समाज पर गलत असर पड़ सकता है। ठीक है कि हमारे स्वभाव में अनेक विसंगतियां हैं, लेकिन कला और संस्कृति का मकसद उनसे मनुष्य को मुक्त कराना है न कि उन्हें और मजबूत बनाना।

यानी महिला सुंदर है?






एक नई स्टडी रिपोर्ट में बताया गया है कि वे कौन सी चीजें हैं जिनसे लगभग सभी संस्कृतियों में किसी महिला को शारीरिक तौर पर खूबसूरत माना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं की सुंदरता के ये अहम पैमाने हैं जवां लुक, लंबाई, पतली छरहरी कमर और लंबी बांहें हैं।
न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी, हॉन्गकॉन्ग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी और तियानजिन पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों की एक इंटरनैशनल टीम ने इस बारे में स्टडी की। टीम ने दावा किया है कि शरीर की बनावट से महिलाओं की सुंदरता को आंकने से जुड़ी यह अब तक की सबसे बड़ी स्टडी है। स्टडी में शामिल प्रोफेसर रॉब बूक्स ने कहा कि सुंदरता को लेकर की गई ज्यादातर स्टडीज धड़, कमर और नितंबों के आकार के आकलन पर ही आधारित रही हैं। लेकिन हमने अपनी स्टडी में पाया है कि बांहों की लंबाई और आकार भी सुंदरता के मामले में एक बड़ा पैमाना हैं। यह पूरे शरीर की बनावट और वजन में एक तरह से चार चांद लगाने का काम करता है। इस स्टडी में यह भी बताया गया है कि बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) और एचडब्ल्यूआर (हिप-टू-वेस्टरेश्यो) किसी भी महिला में आकर्षण के सबसे बडे़ पैमानों में से हैं।

17 फलों में पाई गई कीटनाशक दवा

 उपभोक्ताओं को जागरूक करने वाली संस्था कंस्यूमर वाइस ने दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, कोलकाता औरबेंगलुरु की थोक और खुदरा फल मंडियों से 17 फलों के सैंपल उठाकर उनकी जांच की है। जांच में पता चला है कि इन सब में कीटनाशक दवाइयों का इस्तेमाल किया गया था। यह अलग बात है कि किसी में कम और किसी में अधिक।
कंस्यूमर वाइस के मुताबिक, दिल्ली की आजादपुर, ओखला, शाहदरा और गाजीपुर आदि फल मंडियों से सेब, केला, चेरी, चीकू, अंगूर, खुमानी, किवी, लीची, आम, खरबूजा, पपीता, आडू, नाशपाती, अन्नास, आलूबूखारा, अनार और तरबूज जैसे फलों के सैंपल उठाए गए। इनकी जांच करने पर पता लगा है कि इनमें से किसी को चमकाने के लिए कीटनाशक दवाई का इस्तेमाल किया गया तो किसी की उपज को जल्दी बढ़ाने के लिए। कंस्यूमर वाइस ने बताया कि कई फलों में तो कीटनाशक दवाइयों का इस्तेमाल काफी अधिक किया गया था। ऐसा होने से इन्हें खाने वाले उपभोक्ताओं को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इनमें ब्रेन और ब्रेस्ट आदि का कैंसर, किडनी कैंसर, मुंह में अल्सर होना, फूड पॉइजनिंग, मूड उखड़ा रहना, नींद न आना, मानसिक भ्रम और याददाश्त कम होना जैसी कई बीमारियों से उपभोक्ता ग्रस्त हो सकते हैं।
इन सभी फलों के लिए गए सैंपल की कई-कई स्तर पर जांच की गई। आम की जांच में डीडीटी की मौजूदगी होने का पता लगा है। जांच में यह भी पता लगा है कि कई फलों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया था तो किसी-किसी में इंजेक्शन के माध्यम से यह दवाइयां फलों के अंदर पहुंचाई गईं। कंस्यूमर वाइस द्वारा इन सबकी विस्तृत जानकारी बुधवार को दी जाएगी।