कुल पेज दृश्य

09 नवंबर 2010

mera bharat

चीन ने भी माना, भारत उसे पछाड़ सकता है
Source: बिजनेस ब्यूरो   |   Last Updated 13:56(09/11/10)
Comment| Share



    Share          Buzz up!vote now



इससे पहले

    * पैकेज घोषित नहीं मगर चीन को 8प्रतिशत विकास का भरोसा
    * विकास दर में चीन को पीछे छोड़ सकता है भारत
    * चीन में सरकार को 9.5फीसदी विकास दर का भरोसा



पिछले कुछ दिनों के दौरान ऐसी तमाम रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें यह कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था आने वाले दिनों में चीन से आगे निकल जाएगी। और अब चीन चीन को भी यह लगने लगा है कि वाकई ऐसा हो सकता है। चीन सरकार के प्रमुख नीतिगत अनुसंधान संस्थान डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के उप निदेशक लियु शिनजिन ने ये कहा है कि विकास दर के मामले में भारत चीन को पछाड़ सकता है। लियु ने चिंता जताते हुए कहा कि उनके देश की विकास दर तीन से पांच साल में मौजूदा 10 से घटकर 7 फीसदी तक आ सकती है। वहीं इस दौरान भारत की विकास दर बढ़कर 9 फीसदी से ऊपर निकल जाएगी।


विश्व बैंक, मोर्गन स्टैनले समेत कई एजेंसियां भारतीय विकास दर के आगे निकलने का दावा पहले से ही कर रही हैं।


चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लियु के हवाले से आगाह किया है कि अमेरिका में कर्ज सस्ता करने के फेडरल रिजर्व के ताजा कदमों से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में महंगाई का दबाव बढे़गा। इससे आने वाले समय में चीन को आर्थिक वृद्धि में गिरावट सहनी होगी। फेडरल रिजर्व 600 अरब डॉलर के सरकारी बांड खरीद कर बैंकों के पास कर्ज देने योग्य वित्तीय संसाधन बढ़ाएगा। चीन की अर्थव्यवस्था को अगले कुछ साल तक गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें