कांग्रेस के महासचिव और अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कहा है कि उन्हें अपनी भूख हड़ताल की योजना को रद्द कर देना चाहिए क्योंकि इससे उनका अपमान होगा।
चार जून से रामदेव दिल्ली में भूख हड़ताल पर जाएंगे। मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, 'अन्ना हजारे का अनशन तुड़वाने के लिए कई लोग सामने आए थे, लेकिन रामदेव के समर्थन में शायद ही कोई आए।' गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव और कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के बीच काले धन और भ्रष्टाचार के मसले पर तीखी नोंकझोंक हो चुकी है।
पेट्रोल के दाम बढ़ने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने 2002 में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम को सरकारी नियंत्रण से बाहर कर दिया था ताकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के दामों के अनुसान इसे तय किया जा सके। मौजूदा सरकार एनडीए की ही नीति को आगे बढ़ा रही है।
कुल पेज दृश्य
16 मई 2011
दिग्विजय सिंह को रामदेव पर गुस्सा क्यों ?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें