रायपुर. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए)बढ़ाने की शिक्षाकर्मियों की अर्से से चली आ रही मांग गुरुवार को मान ली। अब डेढ़ लाख से ज्यादा शिक्षाकर्मियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त डीए मिलेगा। इससे उन्हें हर माह 400 से 600 रुपए तक लाभ होगा।शिक्षाकर्मियों को 46 फीसदी डीए मिल रहा था, जो बढ़कर 56 प्रतिशत हो गया है। उन्हें इसके अलावा 5 प्रतिशत विशेष भत्ता तथा 15 प्रतिशत अंतरिम राहत भी मिलता है। अतिरिक्त डीए का लाभ 1 अप्रैल 2011 से मिलेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव देवाशीष दास ने इसका आदेश जारी कर दिया है। मई का वेतन बढ़े हुए डीए के साथ मिलेगा।
चाहिए छठवां वेतनमान
शिक्षाकर्मी डीए बढ़ाए जाने से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं। उन्हें छठवां वेतनमान चाहिए। छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा और शालेय शिक्षाकर्मी संघ के वीरेंद्र दुबे का कहना है कि 10 फीसदी डीए की बढ़ोतरी अपर्याप्त है। शिक्षाकर्मियों के समान ही कार्य करने वाले शिक्षकों को 2006 से छठवां वेतनमान दिया जा रहा है।
चाहिए छठवां वेतनमान
शिक्षाकर्मी डीए बढ़ाए जाने से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं। उन्हें छठवां वेतनमान चाहिए। छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा और शालेय शिक्षाकर्मी संघ के वीरेंद्र दुबे का कहना है कि 10 फीसदी डीए की बढ़ोतरी अपर्याप्त है। शिक्षाकर्मियों के समान ही कार्य करने वाले शिक्षकों को 2006 से छठवां वेतनमान दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें