कुल पेज दृश्य

17 मई 2011

सुलभ शौचालय में दारू का स्टॉक

रायपुर। सुलभ शौचालय परिसर को दारू के गोदाम की तरह इस्तेमाल कर रहे पालसिंह ठाकुर को आबकारी विभाग ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया। उसके पास से 41 बोतल शराब जब्त की गई, जिसे उसने कैंपस में पड़ी रेत में छिपा कर रखा था।
नए आबकारी एक्ट के अनुसार जब्त शराब की मात्रा पांच लीटर से ज्यादा होने की वजह से उसे अदालत से जमानत नहीं मिली। न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया। विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि पालसिंह शराब की अवैध बिक्री में लगा हुआ है। पर शराब का स्टॉक कहां पर रखा जाता है, किसी को पता नहीं था।
मंगलवार को सुबह चार बजे से आबकारी विभाग की टीम गुढिय़ारी स्थित उसके मकान के आसपास मंडरा रही थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे टीम को कुछ लोग सुलभ शौचालय परिसर से शराब की बोतल लेकर निकलते दिखे। इसकी पुष्टि होते ही आबकारी विभाग ने छापेमारी की और रेत में छिपाई गई शराब की बोतलों को जब्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें