कुल पेज दृश्य

17 मई 2011

‘अगर मैं आईसीसी अध्यक्ष बना तो खत्म कर दूंगा भारत का वर्चस्व!’

अगर मैं आईसीसी

अध्यक्ष बना तो

खत्म कर दूंगा

भारत का वर्चस्व!’

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग आईसीसी में भारत के बढ़ते दबदबे को लेकर खासे परेशान हैं। ग्रेग की माने तो वे अगर आईसीसी के अध्यक्ष बने तो उनका शीर्ष एजेंडा आईसीसी में भारत के दबदबे को खत्म करना होगा। साथ ही उनका एक अन्य मुद्दा आईपीएल के लिये विंडो देने की सलाह को खारिज करना भी होगा।
एक इंटरव्यू में ग्रेग ने कहा कि आईसीसी पर भारत का दबदबा है। ऐसे में भारत के वर्चस्व को खत्म कर सबसे पहले आईसीसी को रास्ते पर लाने की कोशिश करनी होगी। भारतीय क्रिकेट के कर्ताधर्ता कुछ देशों को अपने इशारों पर चलाते हैं और वोट हासिल कर लेते हैं। जिससे आईसीसी दबाव में भारत के सामने झुक जाता है।
उन्होंने कहा कि आईसीसी में भारत के वर्चस्व को खत्म करना काफी मुश्किल होगा, लेकिन फिर भी इसे ठीक करना होगा।
ग्रेग ने कहा कि देश दुनिया के तमाम क्रिकेटर बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में भारत की घरेलू टी20 लीग को विंडो देना हास्यास्पद होगा। इसमें दो महीने का वह समय कम हो जायेगा जिसमें वे दुनिया भर में क्रिकेट खेल सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें